उधार दिया पैसा मांगने गई महिला को पेट्रोल डालकर जलाया
हैदराबाद। तेलंगाना के मेडक जिले में एक व्यक्ति ने 45 वर्षीय महिला को कथित रूप से पेट्रोल डालकर सोमवार को आग लगी दी। पीडि़ता जिंदगी के लिए जद्दोजेहद कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोपी को कुछ पैसे उधार दिए थे।
पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि महिला व्यक्ति से उधार दिए पैसे वापस लेने के लिए मेडक जिले के अल्लादुर्ग मंडल के एक गांव गई थी। तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि महिला बुरी तरह से झुलस गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पीडि़ता को हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि शख्स के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment