तीन सगी बहनों को डंपर ने रौंदा, मौके पर ही तीनों की मौत
बाइक पर पत्नी और दो सालियों को लेकर जा रहा युवक भी गंभीर
किशनगंज। बिहार के किशनगंज में सड़क हादसे में 3 सगी बहनों की मौत हो गई। घटना ठाकुरगंज -खारूदाह मार्ग पर निश्चितपुर गांव के पास हुई। सोमवार सुबह 11 बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों बहनों की मौत मौके पर हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अनुसार डंपर-बाइक की टक्कर में हादसा हुआ है। आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मरने वालों में जीरनगच्छ वार्ड नंबर 12 निवासी मो. मुन्ना की पत्नी तमन्ना (18) और उसकी दो सालियां रानी बेगम (7) व मुस्कान (5) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मो. मुन्ना अपनी पत्नी और दो सालियों के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर पौआखाली यहां जा रहा था। अचानक निश्चितपुर के समीप डंपर ने रौंद डाला। घटनास्थल पर ही तीनों बहनों की मौत हो गई, जबकि मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment