घर से निकला तो वापस लौट नहीं पाया राजू
4 दिनों से लापता युवक का शव तालाब से हुआ बरामद
औरंगाबाद। औरंगाबाद के रफीगंज में 4 दिन से लापता एक युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान शाह मोहम्मदपुर टोला के शेरा बिगहा गांव निवासी मो. फिरोज के पुत्र फैजल उर्फ राजू के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि चौबड़ा गांव के पास मंगलवार को शव मिला है। तालाब से युवक की बाइक भी बरामद की गई है। 5 मार्च से युवक लापता चल रहा था। इस बाबत परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। इधर, युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आक्रोशित लोगों ने रफीगंज-गोह पथ के आंती मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया।
राजू अपनी नानी के घर गुलजार बाग गया था। 5 मार्च को वह अपने घर शेर बिगहा गांव वापस घर लौट आया। इसके बाद वह अपने आने की बात कहकर तुरंत घर से बाहर निकल गया। देर रात जब परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। काफी खोजबीन के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने 7 मार्च को गुमशुदगी का आवेदन थाना में दिया था।
राजू के शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध में रफीगंज-गोह पथ को जाम कर दिया। लोग सड़कों पर उतर आए और हंगामा मचाने लगे। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मामले को बढ़ता देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने लगी। अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह द्वारा मुआवजा के आश्वासन दिलाने के बाद ही लोगों ने जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रेनी डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment