दो वरिष्ठ नागरिकों की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
पणजी/मुंबई। दक्षिण गोवा जिले के फतोर्दा इलाके में दो वरिष्ठ नागरिकों की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को मंगलवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोवा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी रविन कुमार सदा (18), आरोपी आकाश घोष (20) और आरोपी आदित्य कुमार खारवाल (18) को मुंबई के दादर के शिवाजी पार्क इलाके से पकड़ा गया, जब वे अपराध करने के बाद झारखंड भागने की कोशिश कर रहे थे। कैटरिन पिंटो (85) और उनके दामाद मिंगुएल मिरांडा (65) सोमवार को फतोर्दा के अंबाजी में स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। अधिकारी ने बताया, जांच से पता चला है कि अपराध के बाद मृतकों के घर के पास रहने वाले तीन मजदूर लापता हो गए थे। बिहार के मूल निवासी आरोपी सदा और झारखंड निवासी आरोपी खारवाल (18) और आरोपी घोष (20) मिरांडा के साथ काम कर रहे थे, जो एक ठेकेदार था। तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिरांडा और उसकी सास को मार डाला, क्योंकि उन्होंने उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया था।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment