मुगल काल के सोने के सिक्के मिले
पुणे । पुणे के पास पिपरी चिंचवाड़ में निर्माण श्रमिकों के एक परिवार के कब्जे से 200 से अधिक मुगल काल के सोने के सिक्के जब्त किये गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि ये सिक्के 18 वीं शताब्दी के शुरुआती समय के हैं। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने कहा कि एक निर्माण स्थल पर काम करते हुए परिवार के कुछ सदस्यों को सिक्के मिले थे। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शैलेश गायकवाड़ और उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि सद्दाम सालार के पास कुछ सोने के सिक्के हैं। इंस्पेक्टर गायकवाड़ ने कहा, ‘‘उनके घर की तलाशी के दौरान, 216 सोने के सिक्के और तांबे का एक फूलदान मिला।'' उन्होंने कहा, ‘‘पुरातत्व विभाग द्वारा प्रारंभिक आकलन के अनुसार ये मुगल-कालीन मुहर (सिक्के) हैं जो 1720 और 1748 के बीच के हैं और इन्हें सम्राट मुहम्मद शाह रंगीला द्वारा जारी किया गया था।'' शाह ने 1719 से 1748 तक शासन किया।
(File Photo)






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment