ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
बहराइच (उत्तर प्रदेश) ।जिले के जरवल रोड इलाके में गुरुवार शाम बहराइच—लखनऊ राजमार्ग पर घाघरा घाट के निकट ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर घाघरा घाट के पास शाम करीब चार बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक जरवल रोड की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बहराइच से बाराबंकी की तरफ जा रहे एक ट्रक ने घाघरा घाट के निकट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक विनोद कुमार (29), सतगुरू पासी (23) तथा धुरूप राज (25) जरवल रोड थाना क्षेत्र के पारामांझा गांव के निवासी थे। सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक को जरवल रोड पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment