प्रेमी युगल की मौत
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में एक युवती के कथित रूप से जहर खा कर जान देने के बाद उसके प्रेमी ने भी फांसी लगा कर कथित रूप से अत्महत्या कर ली । इसके बाद आनन फानन मे प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि बेहट थाने के अब्दुल्लापुर में एक किशोर का अपनी ही जाति की नाबालिग किशोरी से काफी समय से प्रेम सम्बध चल रहा था । उन्होंने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन इनके परिजन इसके लिये तैयार नही थे । उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी, इसके बाद उसे तुरन्त ही उपचार के लिये चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । शर्मा ने बताया कि किशोरी की मौत की सूचना जब उसके प्रेमी को मिली तो उसने भी गांव के पास ही एक पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनो ने उनका अन्तिम सस्कार कर दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment