पर्यटकों के लिए निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी
पोर्ट ब्लेयर । अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण में है और पर्यटकों को यहां कदम रखने के लिए अपने संबंधित राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड-19 निगिटेव रिपोर्ट लेकर आने की जरूरत है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उपनिदेशक (स्वास्थ्य) और नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ. अवजीत राय ने बताया कि संघशासित प्रदेश प्रशासन सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ पर्यटकों के लिए इन द्वीपों पर कदम रखने से पहले अपने मूल स्थानों से प्राप्त कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य है। पिछले छह माह में इस द्वीप समूह पर कोरोना वायरस से किसी की जान नहीं गयी है।'' उन्होंने कहा कि यहां के मूल निवासियों को अपने द्वीप से अन्य द्वीप पर जाने के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र पेश करनी होती है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क वालों की पहचान के दौरान कुछ मामले सामने आ रहे हैं। उनके अनुसार मास्क लगाना तथा एक दूसरे के बीच दूरी बनाकर रखना अनिवार्य है तथा लोग अब बहुत जागरूक हो गये हैं एवं टीकाकरण के प्रति उनमें उत्साह है। इस केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 5,038 मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से सात मरीज फिलहाल उपचाराधीन हैं जबकि 4,969 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं । अब तक 62 मरीजों ने जान गंवायी है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment