अगले दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की वजह से तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि इस मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान है। आईएमडी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार यहां ‘वायु गुणवत्ता' खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 रहा।
-File photo






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment