पांच साल की नन्हीं जानकी स्केटिंग के जरिए कर रही कमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कोच्चि . केरल के कोच्चि में स्केटिंग बोर्ड का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक पांच साल की नन्ही सी परी सफेद फ्रॉक और हाथों और घुटनों पर सेफ्टी गियर के साथ सिर पर हेलमेट लगाए स्केटिंग पर फर्राटा भर रही है। जिसे देख हर कोई हैरान है। त्रिसूर की रहने वाली जानकी आनंद मात्र पांच साल की है और शायद भारत की सबसे कम उम्र की स्केटिंग बॉर्डर।
जानकी के पिता आनंद थंपी का कहना है कि वो घर में स्केटबोर्ड ले आए। जिसे देख जानकी की रूचि उसमे बढ़ी। कम उम्र में ही जानकी उस स्केट बोर्ड पर बैलेंस बनाने लगी थी। वहीं चार साल की उम्र पूरी होते-होते जानकी के पिता उसे दुबई ले गए। जहां लॉकडाउन लगने के बाद घर में ही उसने प्रैक्टिस की। जानकी की लगन और मेहनत देखकर पिता आनंद भारत लौटकर कोच्चि में रहने लगे। जहां उनकी बेटी स्केटिंग सीख रही है। जानकी के स्केटिंग के वीडियो को उनकी मां रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालती हैं।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment