नहर में डूबने से व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत
भुज। गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को एक नहर में डूबने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भचाऊ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले में भचाऊ तालुका के लोधेश्वर गांव में नर्मदा नहर में सुबह में हुई। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की एक टीम ने मानसिंह कोली और उनके बेटे तथा बेटी का शव बाहर निकाला। बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। करीब छह घंटे के अभियान के बाद शवों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे पानी पीने के लिए नहर गए थे, तभी लड़की फिसल गई और पानी में गिर गई। इसके बाद उसके भाई ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि कोली ने दोनों को डूबते हुए देखा तो वह उन दोनों को बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन वह भी धार में बह गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment