सीबीआई ने अलग-अलग बैंक धोखाधड़ी मामलों में 100 स्थानों पर छापेमारी की
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण अभिकरण (सीबीआई) ने 3,700 करोड़ रूपये से अधिक के अलग-अलग कथित बैंक धोखाधड़ी मामलों के संबंध में गुरुवार को 100 स्थानों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 30 प्राथमिकियों के आधार पर 11 राज्यों में छापेमारी की गई। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, '' ये छापेमारियां भारत में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों से मिली शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शुरू किये विशेष अभियान का हिस्सा है। शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंकआफ इंडिया आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये छापेमारियां, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुडग़ांव, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, पश्चिमी गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमडी, तिरुपति, विशाखापत्तमन, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर आदि में की गईं।

.jpg)




.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment