सड़क किनारे ट्रक का पंक्चर बना रहे तीन लोगों की ट्रक के चपेट में आने से मौत
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना राजापुर थाना इलाके के पांडे पुरवा के पास की है। शुक्रवार देर रात यहां ट्रक का पंक्चर बना रहे लोगों को दूसरे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दो लोगों का इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों में बालू भरी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंचे एसआई अर्पित पांडेय व रवि सिंह ने पुलिस टीम के साथ हादसा कर भाग रहे ट्रक को लूकलाइन चौराहे से पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग पर रोक लगाने और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला बढ़ता देख संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment