'यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम' एक मई से, एक अप्रैल से शुरू होगा पंजीयन
जयपुर। राजस्थान सरकार राज्य के हर परिवार को स्वास्थ्य बीमे के दायरे में लाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी 'यूनिर्वसल हेल्थ स्कीम' एक मई से शुरू करेगी, जिसके लिए पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने यहां विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न स्थानों पर चिकित्सालयों व चिकित्सा संस्थानों में 55 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 16 कार्यों का लोकार्पण और दो कार्यों का शिलान्यास किया। .उन्होंने कहा कि राज्य में हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के लिए एक अप्रैल से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी और एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर बीमा सुविधा की योजना शुरू हो जाएगी। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) व सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) के दायरे में आने वाले परिवारों के साथ संविदाकर्मियों, लघु व सीमान्त किसानों को नि:शुल्क तथा अन्य परिवारों को बीमा प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि (लगभग 850 रूपये वार्षिक खर्च) पर सरकारी तथा निजी चिकित्सा संस्थानों में कैशलेस इलाज के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

.jpg)




.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment