बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई
भुवनेश्वर । ओडिशा बिजली नियामक आयोग (ओईआरसी) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य में बिजली की दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की घोषणा की है। ओईआरसी के सचिव प्रियव्रत पटनायक ने कहा कि खुदरा बिजली दरों में वृद्धि करीब 5.6 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि बीपीएल तथा सिंचाई उपभोक्ताओं के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पटनायक ने बताया कि नयी दरें चार अप्रैल से लागू होंगी। पटनायक ने कहा कि मासिक न्यूनतम निश्चित शुल्क, मांग बदलाव और मीटर के किराये में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सचिव ने कहा कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में बिजली की दर में 30 पैसे प्रति यूनिट या 5.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment