कोटा -झालावाड़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
कोटा। कोटा-झालावाड़ नेशनल हाइवे पर होली के दिन दोपहर को भीषण सड़क हादसा घटित हुआ। कल्याखेड़ी गांव के पास हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर मंडाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास घटित हुआ। बाइक पर सवार होकर 3 युवक कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहे थे। सम्भवतया ट्रक ने बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। उनकी मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक तीनों ही मृतक बूंदी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को दबोचकर ट्रक को जब्त कर लिया है। मंडाना थाना एसएचओ महेश कारवाल ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे है। मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे है। बाइक सवार युवक कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहे थे।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment