लेह-मनाली राजमार्ग चार महीने के बाद फिर से खोला गया
नई दिल्ली। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लेह-मनाली राजमार्ग रविवार को यातायात के लिए खोल दिया गया है। हिमाचल और लद्दाख के बीच सीमा बिंदु सरचू में आयोजित एक समारोह में लेह के कार्यकारी पार्षद स्टॉनजिन चॉशफेल, सीमा सडक संगठन हिमांक और दीपक परियोजना के मुख्य अभियन्ता ब्रिगेडियर अरविंदर सिंह और मुख्य अभियन्ता ब्रिगेडियर एम एस बाघी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर यातायात के लिए सड़क का उद्घाटन किया।
लेह-मनाली सड़क मार्ग पिछले साल 18 मई को खोला गया था और इसे पांच दिसम्बर को बंद कर दिया गया। सर्दियों के लगभग चार महीने के अंतराल के बात इसे आज फिर खोला गया और इसके साथ ही लद्दाख सड़क मार्ग के जरिये पूरी दुनिया से फिर जुड़ गया। इस चार सौ 28 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को चालू रखना सीमा सड़क संगठन के इंजीनियरों और हिमांक तथा दीपक परियोजना के कार्यबल के लिए अपने आप में एक चुनौती है।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment