होली में रंग-गुलाल खेल रहे थे परिवार के लोग, डेढ़ साल की मासूम टब में गिरी, मौत
पटना। बिहार में होली में थोड़ी-सी लापरवाही ने एक बच्ची की जान ले ली। ऐसी मौत कि बच्ची घर में मर गई और लोगों को पता तब चला जब लाश टब में नजर आई। पटना के बख्तियारपुर में सोमवार को होली के दिन यह हादसा हुआ। बख्तिायरपुर के पुरानी बाजार संगतपुर मोहल्ले में होली के दिन पानी से भरे टब में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान संगत पर मोहल्ला निवासी टुन्नी चौधरी की बेटी आरुही के रूप में की गई है। मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। आरुही की मां के साथ सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार होली में परिवार के लोग रंग-गुलाल खेल रहे थे। इधर, आरुही घर में रखे पानी से भरे एक टब में गिर गई। हादसे से टुन्नी चौधरी के घर में हड़कंप मच गया जबकि मोहल्ले में भी सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने बताया कि घर के काम के लिए आंगन में प्लास्टिक के एक टब में पानी रखा हुआ था। घर से निकलकर आरुही कब आंगन में चली गई, इसका पता किसी को नहीं चला। घर में सब रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त थे। होली के कारण घर की महिलाएं भी काम में लगी हुईं थी। इसी बीच घर के एक सदस्य की नजर टब पर पड़ी। वह पास गया तो देखा कि आरुही पानी में डूबी हुई थी। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर परिवार के सदस्यों को वहां बुलाया। आननफानन में परिजनों ने बच्ची को पानी से निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment