ब्रेकिंग न्यूज़

भुट्टा पका रहे थे बच्चे, पुआल से भड़की आग में घिरे, 6 की मौत

अररिया। बिहार में  मकई का भुट्टा पका रहे बच्चों की टोली को मौत ने ऐसा घेरा कि कोई उन्हें बचा नहीं सका। अररिया में पलासी के कवैया में एक घर के अंदर एक परिवार के बेटे-बेटी समेत 6 बच्चों की जलने से मौत हो गई। बच्चे जहां आग पर भुट्टा पका रहे थे, वहीं पुआल का बोझा रखा था। पछिया हवा के कारण पुआल की आग ने कुछ ही पल में ऐसी घेराबंदी कर दी कि ढाई साल से 5 साल तक के इन बच्चों को बचने का कोई उपाय नहीं सूझा। परिजन और पड़ोसी जबतक बचाव में उतरते, सारे बच्चे पुआल की आग में जलकर मर चुके थे।
सूचना मिलते ही कई बड़े अधिकारी व पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहां अफरातफरी का माहौल है। पुलिस शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज चुकी है। एक साथ 6 मासूमों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान मो. यूनुस के पुत्र मो.अशरफ (5) व पुत्री गुलनाज (2.5), मो. मंजूर के पुत्र दिलवर (4), मो. फारुख के पुत्र बरकस (3), मो. मतीम के पुत्र अली हसन (3) और मो. तनवीर की पुत्री हुस्न आरा (2.5) के रूप में हुई है।

-File photo

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english