होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए 6 दोस्त डूबे, 2 की मौत, 4 बचाए गए
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में होली खेलने के बाद सोमवार शाम गंगा में नहाने गए 6 युवक डूब गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 4 युवकों को बचा लिया गया, लेकिन दो युवकों को बचाने में कामयाब नहीं हो सके। देर शाम गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव निकाले।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के मसवानी मोहल्ला निवासी आलोक कुमार और ऋतिक अपने दोस्तों के साथ हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित ओम घाट गए थे। नहाते समय ऋतिक गहराई में जाकर डूबने लगा, तभी आलोक और सारे दोस्त उसे बचाने को पहुंचे। यहां आलोक समेत सभी डूबने लगे। मल्लाहों से युवकों को डूबते देख नदी में छलांग लगाई और चार युवकों को बचा लिया, लेकिन आलोक और ऋतिक डूब गए।
दो युवकों के डूबने की जानकारी से घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू कराई। करीब दो घंटे बाद घाट से 500 मीटर दूर दोनों के शव मिले।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment