प्रेमिका के परिवार वालों ने की युवक की हत्या! तीन पर मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवती के साथ प्रेम संबंध रखने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को युवती के परिवार वालों ने पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना यहां के नावला गांव में हुई और इस संबंध में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान राहुल के रूप में की गई है। मृतक के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार राहुल को उसके पड़ोसी आरोपी धरमबीर ने बातचीत के लिए बुलाया और बाद में पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी धरमबीर और उसके दो बेटों आरोपी सुमित और आरोपी सोनू के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी सोनू फरार है और उसे पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। (फाइल फोटो)






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment