दिनदहाड़े बैंक में घुसे हथियारों से लैस बदमाश, सभी को बंधक बनाया; 15 मिनट में काउंटर पर रखा कैश लेकर भागे
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में एक्सिस बैंक में 50 लाख से ज्यादा की लूट का मामला सामने आया है। जहां नकाबपोश और हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे। करीब 15 मिनट तक घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर निम्बाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना निम्बाहेड़ा में उदयपुर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक की है। जहां शनिवार करीब 11:45 बजे बाइक पर सवार होकर 5 बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे। पांचों हथियारों से लैस थे। जिन्होंने अंदर घुसते ही बैंक के गार्ड, कर्मचारियों और लोगों को बंधक बना लिया। करीब 15 मिनट तक बैंक में रहे बदमाश कैशियर के पास रखे 50 लाख से ज्यादा रुपए लूटकर मौके से भाग गए। इस दौरान बैंक में आई एक महिला की 1 तोले सोने की गोल्ड चेन भी छीन ले गए।
लूट के दौरान एक बदमाश ने बैंक के लोन ऑफिसर रोबिन सिंह हाडा के सिर पर पीछे से बंदूक तान दी। इस दौरान रोबिन से विरोध करते हुए बंदूक की नाल पकड़ ली। ये देख दूसरे बदमाश ने रोबिन के सिर पर बंदूक की बट ले वार कर दिया। जिसमें रोबिन घायल हो गया। उसे उदयपुर रेफर किया गया है।
एसपी दीपक भार्गव भी मौके पर पहुंचे और बैंक में मौजूद लोगों से बदमाशों की डीटेल ली। आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, पीडि़त को उदयपुर रेफर कर दिया गया है। लूट की घटना की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुजेट खंगाले जा रहे हैं।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment