मशहूर ट्यूलिप गार्डन में छह-दिवसीय उत्सव शुरू
श्रीनगर। डल झील के किनारे स्थित एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में शनिवार को छह दिवसीय उत्सव की शुरुआत हुयी और इस दौरान रैपर बादशाह सहित कई प्रसिद्ध गायकों ने अपने गानों से दर्शकों का मन मोह लिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की मौजूदगी में ट्यूलिप उत्सव का उद्घाटन किया। ट्यूलिप गार्डन को दो साल बाद पिछले महीने आम लोगों के लिए खोला गया था। कार्यक्रम के पहले दिन स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैकड़ों पर्यटक बाग में आए और पर्यटन एवं फूलों की खेती से संबंधित (फ्लोरीकल्चर) विभागों द्वारा आयोजित उत्सव का हिस्सा बने। तीस हेक्टेयर में फैले बाग में 62 किस्मों के करीब 15 लाख फूल खिल रहे हैं और दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश के स्थानीय गायकों सहित कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रम पेश किए लेकिन गायक बादशाह के गानों में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपना मशहूर गीत "अभी तो पार्टी शुरु हुई है" भी गाया जिसका पर दर्शकों ने उत्साह के साथ आनंद लिया।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment