ताजमहल की टिकट बिंडो पर निकला अजगर
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल के पश्चिमी गेट की टिकट बिंडो पर मंगलवार सुबह पांच फुट लम्बे अजगर सांप के निकलने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया।
लगभग आधा घण्टे तक अजगर बिंडो परिसर में घूमता रहा। इसकी जानकारी लोगों ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर तैनात पर्यटन पुलिस के सिपाहियों को दी जिन्होंने वाइल्ड लाइफ एसओएस को सूचित किया। वाइल्डलाइफ एसओएस के श्रेयस पचौरी ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद अजगर सांप को पकड़ लिया गया और उसे कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसके प्राकृतिक स्थल जंगल में छोड़ दिया गया।


.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment