सड़क दुर्घटना में दादी-पोते की मौत, बेटा-बहू घायल
प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर थाना बाघराय क्षेत्र के बिहार बाज़ार में मंगलवार सुबह ट्रक और मोटरसायकिल के बीच टक्कर में एक महिला और उसके पोते की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा और बहू घायल हो गये हैं। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बिहार बाज़ार के पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक और मोटरसायकिल के बीच टक्कर में उमराइन देवी (70) और उसके पोते सृजन उर्फ़ सचिन (आठ) की मौत हो गयी वहीं उमराइन देवी का बेटा फूलचन्द्र (35) और बहू ममता देवी (30) गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फूलचन्द्र मोटरसायकिल से अपनी माँ, पत्नी व बेटे के साथ प्रयागराज गया था और घर लौटते समय यह घटना हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment