अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
नोएडा (उत्तर प्रदेश)। गौतमबुद्ध नगर जिले में हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि फेस-3 थाना क्षेत्र के छीजारसी गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने शशि को टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 82 कट के पास अभिषेक और उसके साथ बाइक पर सवार एक लड़की को एक अज्ञात पिकअप चालक ने टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ज्ञानी भाटी (60) की मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया था। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को जितेंद्र (19) मोटरसाइकिल से चचूड़ा दनकौर नहर के रास्ते जा रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment