आग लगने से जल कर एक महिला की मौत, 17 मकान जले
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र में आग लगने से 17 मकान जल कर राख हो गए और इसी दौरान घर में रखी नकदी को आग से बचाने के प्रयास में एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। उपजिलाधिकारी (सदर) अरुण कुमार गोड़ ने मंगलवार को बताया कि हरैया थाना क्षेत्र के भवानीडीह गाँव में सोमवार की रात में आग लगने से गाँव के 17 मकान जल गए। गोड़ ने बताया कि घर के अंदर रखी दो हजार रुपये नकदी को बचाने के प्रयास में जल रहे मकान में गयी वृद्ध महिला राजरानी (70) आग की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट मिलते ही पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
-file photo


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment