सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक मारुति वैन और गन्ने से भरे हुए ट्रक की टक्कर में वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अनूप शहर के थाना प्रभारी राम सेन ने बुधवार को बताया की वैन में सवार सभी लोग हरियाणा के जींद जिले से अपने गांव करणपुर लौट रहे थे। रास्ते में उनके मारुति वैन की गन्ने से भरे हुए ट्रक से टककर हो गयी। सेन ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जगरूप (35), गणपत (45), विजय (35) और दानिश (30) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment