जुलूस पर बरगद का पेड़ गिरने से दो की मौत, 15 घायल
त्रिशूर (केरल)। त्रिशूर में पूरम उत्सव के लिए निकाले जा रहे जुलूस पर शुक्रवार देर रात बरगद का एक पेड़ गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर हुई जब त्रिशूर पूरम उत्सव से संबंधित समारोह, तिरुवम्बादी देवस्वओम मदातिल वरावू पंचायवादयम का जुलूस पेड़ के नीचे से गुजर रहा था। पुलिस ने बताया कि बरगद के पेड़ की एक बड़ी सी डाल लोगों पर गिर गई जब वाद्य यंत्र कलाकार उसके नीचे अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि भगदड़ के दौरान जुलूस में शामिल हाथी भी आपे से बाहर हो गया लेकिन महावत ने उसे नियंत्रित कर लिया। घटना के बाद, उत्सव के तहत पटाखे छोड़े जाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।त्रिशूर पूरम केरल के करीब 200 वर्ष पुराने सबसे प्रसिद्ध मंदिर उत्सवों में से एक है।
कोचिन के शासक, राजा राम वर्मा ने 1798 में एक आदेश जारी किया था जिसके बाद इस उत्सव की शुरुआत हुई थी। पिछले साल की ही तरह, इस बार भी कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के चलते उत्सव को सीमित रखा गया था।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment