320 मरीजों के लिए रेलवे के 20 देखभाल कोच तैयार
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी दूर करने के लिए पश्चिम रेलवे आगे आया है। रेलवे ने 20 कोविड देखभाल कोच तैयार रखे हैं जिनमें 320 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, "हमने इंदौर जिले के टीही रेलवे स्टेशन पर 20 कोविड देखभाल कोच तैयार रखे हैं। इन कोचों में महामारी के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले कुल 320 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है।" जयंत ने बताया कि इन कोचों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी व्यवस्था है। इसके अलावा, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के बैठने के लिए अलग कोच तैयार रखा गया है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोचों में कोविड देखभाल केंद्र शुरू करने के लिए जिला प्रशासन से रेलवे की बातचीत जारी है। उन्होंने बताया, "पहले दौर में प्रशासन की हमसे दो कोविड देखभाल कोच लेने की योजना है। हालांकि, अभी तय नहीं है कि ये कोच इंदौर जिले में कहां खड़े किए जाएंगे।" सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,03,592 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,106 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
file photo


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment