रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, 82 हजार रूपये बरामद
हापुड़ (उप्र)। जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र में कोविड-19 मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर इस दवा का एक इंजेक्शन एवं 82 हजार रूपये की नगद बरामद किया गया।
थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम देहरा के एक युवक की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति रामा अस्पताल के कर्मचारी शिवम उर्फ बादशाह एवं गौरव को पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे किसी ग्राहक को इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े थे। गिरफ्तार किये गए उक्त आरोपियों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं उनकी निशानदेही पर पूर्व में बेचे रेमडेसिवीर इंजेक्शन से प्राप्त 82 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन कोरोना से संक्रमित मरीजों को लगाया जाता है। जिनमें से हम कुछ इंजेक्शन बचा लेते हैं और उन्हें जरूरतमंद लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते हैं।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment