दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में 62 लोग गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप के बीच जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के विभिन्न मामलों में अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में इंजेक्शन और सिलेंडर बरामद किए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया "शासन के निर्देशानुसार जीवन रक्षक औषधियों तथा ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अब तक 62 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 987 जीवन रक्षक इंजेक्शन, 385 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 11 लाख 39 हजार 440 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।" उन्होंने बताया कि पुलिस कालाबाजारी पर लगातार नजर रख रही है तथा औषधियों और सिलेंडर को ऊंचे दाम पर बेचने की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं। कुमार ने बताया कि इसके अलावा निजी एंबुलेंस तथा शव वाहनों के लिए बढ़ा हुआ किराया लेने की सूचना भी मिल रही है जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी के विकराल रूप लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तथा गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। file photo

.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment