मेडिकल के दो छात्र नदी में डूबे
आइजोल। मिजोरम में मेडिकल के दो छात्र नदी में डूब गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस उप महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबियाकथांगा खियांगते ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब लालबियाकनुंगा (21) और पी सी लालरेमलियाना (21) अपने दोस्तों के साथ आइजोल में बुधवार को कुलिकॉन पुलिस थाना क्षेत्र में तुईरिवांग नदी में नहाने गये थे। उन्होंने बताया कि उनके शव शाम में बरामद किये गये और उन्हें पास के फुलपुई गांव ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर कुलिकॉन पुलिस थाने से पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और वहां जांच शुरू की। लालबियाकनुंगा आइजोल में चंफई वेंगथलांग का और लालरेमलियाना दिनथार इलाके का रहने वाला था। दोनों आइजोल से करीब 18 किलोमीटर दक्षिण फालकॉन में राज्य के एकमात्र मेडिकल कॉलेज जोराम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे।
-File photo


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment