कोविड टीकाकरण के लिए कल से अब तक एक करोड़ 70 लाख लोगों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया
नई दिल्ली। तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण के लिए कल से अब तक एक करोड़ 70 लाख लोग कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं। 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शनिवार से शुरू होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविन डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कल बिना किसी तकनीकी बाधा के काम किया।
मंत्रालय ने बताया कि शाम चार बजे से शाम 7 बजे तक के पहले तीन घंटे में 80 लाख से जयादा लोगों ने पंजीकरण कराया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कोविन प्लेटफॉर्म के क्रैश हो जाने की मीडिया में आ रही खबरें निराधार हैं।
मंत्रालय ने कहा कि ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि प्रणाली बिना किसी व्यवधान के काम कर रही है। मंत्रालय ने कहा कि कोविन सॉफ्टवेयर मजबूत, विश्वसनीय और कुशल तकनीक है और इससे किसी भी स्थान से किसी भी समय टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा कि इस विशेष डिजिटल प्लेटफॉर्म को डिजाइन करते समय इसकी गति और बड़े पैमाने पर कार्यक्षमता को ध्यान में रखा गया है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment