नहीं रहे मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना, हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित, गृह मंत्री ने शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली। मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक आया, जिसमें उनकी मौत हो गई। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। वे 43 वर्ष के थे।
लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।
गृहमंत्री अमित शाह ने टेलीविजन पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री शाह ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्र ने एक निर्भीक और बहादुर पत्रकार को खो दिया है, जो हमेशा निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिये तत्पर रहा। गृहमंत्री ने रोहित के परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment