ओडिशा में 5 मई से 14 दिन का लॉकडाउन
नई दिल्ली। ओडिसा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 14 दिन के राज्यव्यापी लॉकडाउन का फैसला किया गया है। लॉकडाउन बुधवार 5 मई से लागू होगा। राज्य के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र मोहपात्र ने संवाददाताओं को बताया कि लॉकडाउन 19 मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। सप्ताहांत प्रतिबंध भी पहले की तरह जारी रहेंगे।
वायरस के नये और अत्यधिक संक्रामक रूप के कारण रात्रि कफ्र्यू, सप्ताहांत बंदी और लॉकडाउन का दौर एक बार फिर लौट आया है। कोरोना की पहली लहर में जहां रोजाना चार से पांच हजार लोग संक्रमित हो रहे थे वहीं अब दैनिक संक्रमित लोगों की संख्या आठ से दस हजार तक पहुंच गई है। लॉकडाउन के दौरान सभी दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों को अपने निवास के दायरे में पांच सौ मीटर तक गलियों और नुक्कड़ तक जाने की छूट होगी ताकि खाने-पीने की चीजें खरीदी जा सकें।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment