महिला ने 3 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर जान दी, 2 बेटियों ने हाथ छुड़ाकर खुद को बचाया
चीख सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे
दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में सोमवार सुबह एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। वह अपनी 5 बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी, लेकिन ऐन मौके पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचा ली।
पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला का नाम विनीता है। उसकी उम्र 34 साल है। वह बावड़ीखेड़ा की रहने वाली है। उसका पति खेमराज मीणा मंडावर इलाके में ही रेलवे गेटमैन है।
बताया जा रहा है कि विनीता अपनी बेटियों कोमल (10), अमनी (8), पायल (2), परी और कोयल के साथ पटरी पर जान देने पहुंची थी। आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही ट्रेन के सामने वह छलांग लगाती उससे पहले ही परी और कोयल ने मां से हाथ छुड़ा लिया। इसमें विनीता, कोमल, अमनी और पायल की मौत हो गई। जबकि परी और कोयल बच गईं। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे से पूर्व मां का हाथ छुड़ाकर ट्रेन की चपेट में आने से बची दो बच्ची परी और कोयल घटना के बाद गुमसुम हैं। पुलिस थाने में बैठी दोनों मासूम रो रही थीं, बेहद भावुक चेहरा बनाए ये बेटियां काल के गाल में समाने से तो बच गईं, लेकिन इनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है। मदर्स डे के एक दिन बाद हुई इस घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है। दबी जुबान लोगों के मुंह पर चर्चा है कि आखिरकार एक मां इतनी निष्ठुर कैसे हो सकती है, जो अपने ही बच्चों को काल के गाल में समा दे।


.jpg)




.jpg)
.jpg)

Leave A Comment