कुएं में डूबने से दो युवकों की मौत
शाजापुर । जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भरड़ में बुधवार को दो युवकों की कथित रूप से कुएं में डूबने से मौत हो गयी। कोतवाली थाना के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम भरड़ में संजय भिलाला (25) एवं अंकित भिलाला (18) खेत पर काम कर रहे थे। दोनों पानी पीने के लिए पास ही में एक कुएं पर पहुंचे और पानी पीने के दौरान कुएं में गिर गये। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने उनको कुएं में गिरते हुए देखा और कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे विफल रहे। पुलिस के अनुसार शाजापुर से गोताखोर को बुलाया गया, लेकिन जब तब उन्हें कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
=



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment