पत्नी के चरित्र पर था संदेह, लोहे की छड़ मारकर की हत्या!
कौशांबी (उप्र)। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से लोहे की छड़ से हमला कर हत्या कर दी और पुलिस के आने तक उसके शव के पास बैठा रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के टेगाई जलालपुर गांव निवासी आरोपी राकेश सिंह को अपनी पत्नी लक्ष्मी (35) के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों में अनबन रहती थी तथा आए दिन झगड़ा होता रहता था। उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और आरोपी राकेश ने तैश में आकर लक्ष्मी के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। इसके बाद राकेश ने बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो लक्ष्मी मृत अवस्था में पड़ी थी और राकेश उसके शव के पास बैठा था। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment