केंद्र ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन -बी दवा की 1.7 लाख अतिरिक्त शीशियां दीं
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग आने वाली दवा एम्फोटेरिसिन -बी दवा की 1.7 लाख अतिरिक्त शीशियां आवंटित की हैं। रसायन एवं उवर्रक मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ देशभर में एम्फोटेरिसिन -बी दवा की पर्याप्त उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आज सभी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों एवं केंद्रीय संस्थानों को इस दवा की 1,70,000 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गयीं।'' गौड़ा ने बताया कि कर्नाटक के लिए इस अहम दवा की 15520 अतिरिक्त शीशियों का आंवटन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मरीजों का समय से उपचार के लिए अबतक कर्नाटक को आज के आवंटन समेत इस दवा की कुल 40,470 शीशियां दी गयी हैं।'' एम्फोटेरिसिन -बी म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग लायी जाती है। यह संक्रमण नाक, आंख, साइनस और कभी कभी मस्तिष्क को क्षतिग्रस्त कर देता है। भारत में डॉक्टर कोविड-19 के मरीजों और संक्रमण से हाल ही में उबरे लोगों में म्यूकरमाइकोसिस के इतने अधिक मामले आने पर उसका अध्ययन कर रहे हैं।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment