गड्ढे में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत
पटना। बिहार के सहरसा में बड़ा हादसा हो गया। बस्ती मोहल्ला में चिमनी के पास पानी भरे गड्ढ़े में नहाने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है। मृतकों में गोलू(14), आरिफ(8 ), इशराफिल (10), गुलाब (8 ) और अबु बकर (8 ) शामिल हैं। शहर के वार्ड 31 में रहने वाले छह बच्चे शनिवार की दोपहर सहरसा बस्ती स्थित चिमनी समीप बने गड्ढे में नहाने गए थे। इसी दौरान कुछ बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख मृतक आरिफ के भाई तारिक ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जब तक परिजन पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। सभी बच्चों को गड्ढे से निकाला गया। जिसमें तीन की मौत हो चुकी थी। दो बच्चों को अस्पताल भी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो बच्चे एक ही परिवार के भांजा और भतीजे थे। जबकि बाकी तीन बच्चे अलग-अलग परिवार के थे। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार सहित अन्य घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया। सदर एसडीओ ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी बच्चों के परिजनों को आपदा विभाग से राशि दी जाएगी।
-file photo


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment