मादा हाथी का शव बरामद
भवानीपटना।ओडिशा के कालाहांडी जिले में करलापत वन्यजीव अभयारण्य के परिसर में एक मादा हाथी का सड़ा हुआ शव मिला है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ इलाके में मरने वाले हाथियों की संख्या नौ हो गयी है। वन विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को करलापत वन्यजीव अभयारण्य में मादा हाथी का शव देखा। हथिनी के शव से दांतों को काट कर निकाल लिया गया था। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साढ़े चार महीनों में अब तक नौ हाथियों की मौत हो चुकी है। कालाहांडी दक्षिण संभाग के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) टी अशोक कुमार ने बताया कि थुआमूल रामपुर प्रखंड में साइलेट ग्राम पंचायत में रानीबहल राजस्व वन क्षेत्र से बरामद किया गया शव एक मादा हाथी का था, जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल तक थी। उन्होंने बताया कि जांच में यह पता चला है कि सुरुमुंडी गांव के आरोपी दाना माझी ने ही हाथी के दांतों को काटा। वन विभाग के कर्मचारियों ने आरोपी दाना के घर से हाथी के दांत बरामद भी किए हैं। आरोपी दाना फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment