करंट लगने से चार लोगों की मौत
रांची। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले स्थित पिपला क्षेत्र में हाई टेंशन बिजली के तार टूट कर गिरने और उसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित बांध के नजदीक नहा रहे थे तभी उन पर हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक 70 वर्षीय महिला और तीन नाबालिग लड़के शामिल हैं जिनकी उम्र आठ से 12 साल के बीच है। अधिकारी ने बताया कि चारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा सांसद विद्यृत बरन महतो ने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 10-10 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है और राज्य सरकार से प्रत्येक परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। file photo


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment