साली के थे अवैध संबंध...! प्रेमी के साथ मिलकर जीजा की काट दी गर्दन...!
7 माह बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा में 7 माह पहले 17 जनवरी को धारदार हथियार से की गई एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक संतोष यादव की साली के आरोपी संदीप से अवैध संबंध थे। संतोष यादव ने इसका विरोध किया तो आरोपी संदीप ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जनवरी 2021 को रमपुरा गांव में गौतम कुर्मी के खेत में बनी टपरिया में उसके खेत की रखवाली करने वाले संतोष उम्र 30 साल निवासी खिरकाटोला का शव पाया गया था। जिसकी सूचना पर थाना तेंदूखेड़ा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस 7 माह से जांच कर रही थी पर उसे कोई सफलता नहीं मिली। 26 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खिरकाटोला निवासी आरोपी संदीप शराब के नशे में मोहल्ले के क्रिकेट ग्राउण्ड के पास खड़ा है और बड़बड़ा रहा है कि मृतक संतोष की साली से उसके अवैध संबंध होने की जानकारी संतोष को लग गई थी। इसी सूत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि संतोष की साली के साथ एक दिन अवैध संबंथ बनाते हुए संतोष ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया था। संतोष ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद से उसने संतोष को ठिकाने लगाने की ठान ली थी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद एक दिन जब संतोष रात में खेत की रखवाली के लिए गया था तो उसकी साली ने आरोपी संदीप को मोबाइल फोन से इस बात की जानकारी दी कि आज संतोष रात में खेत पर ही सोएगा। आरोपी संदीप ने उसी रात उसकी हत्या करने की ठान ली। आरोपी धारदार गड़ासा लेकर देर रात खेत पर पहुंचा और गड़ासे से संतोष का काम तमाम कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी संदीप अपने खेत पहुंचा और ट्यूबवेल के पास लगे सागौन के पेड़ के नीचे खून से सना गड़ासा गाड़ दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गड़ासा जब्त कर लिया है। आरोपी संदीप और हत्या का कारण बनी मृतक की साली को धारा 302,120 बी,201 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment