पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक...! कारोबारी साथी ने काटा...! अस्पताल में भर्ती
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार की रात पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में कारोबारी साथी ने युवक को कमरे में बंद कर उसका गुप्तांग काट दिया। परिजनों ने उसे गंभीर हाल में घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी युवक (35) के मुताबिक गांव के एक व्यक्ति के साथ वह कालीन का काम करता है। युवक का उसके घर आना-जाना भी है। बुधवार की रात दारू-मुर्गा की दावत का हवाला देकर साथी ने अपने घर बुलाया। वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया। परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर जबरन उसकी पैंट उतार दी और ब्लेड से गुप्तांग पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए वह किसी तरह खिड़की से कूदकर वहां से भागा। घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। लहूलुहान हाल में युवक को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मुन्ना प्रसाद ने बताया कि बर्दिया निवासी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक की पत्नी से अवैध संबंध होने का शक था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पीडि़त के बयान के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment