किशोर कुमार के खंडवा स्थित पुश्तैनी मकान को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग
खंडवा (मप्र)। किशोर प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बुधवार को प्रख्यात पाश्र्व गायक व हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित पुश्तैनी मकान को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग की है।
गायक के प्रशंसक श्री जैन ने कहा कि किशोर दा अपने आप में भारत रत्न हैं। किशोर कुमार की 92वीं जयंती पर यहां इंदौर रोड स्थित उनके समाधिस्थल पर बुधवार की सुबह लोगों का जमघट लगा। जहां संगीत प्रेमियों, राजनीतिज्ञों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें उनकी पसंदीदा दूध एवं जलेबी का भोग लगाया। महान गायक किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त 1929 को खंडवा में हुआ था। खंडवा के जिलाधिकारी अनय द्विवेदी ने किशोर कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाने के बाद किशोर कुमार का गीत गाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment