मंत्रिमंडल ने पीएम-वाणी के माध्यम से ब्रॉडबैंड प्रसार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की : केंद्र
नयी दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क प्रधानमंत्री वायरलेस एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) के माध्यम से ब्रॉडबैंड प्रसार के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने पिछले साल दिसंबर में पीएम-वाणी के माध्यम से ब्रॉडबैंड प्रसार के लिए विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पीएम-वाणी ढांचा के अनुसार, अंतिम छोर तक ब्रॉडबैंड संपर्क सार्वजनिक वाई-फाई एक्सेस प्वाइट्ंस के माध्यम से प्रदान की जाएगी। पीएम-वाणी के माध्यम से सार्वजनिक वाई-फाई अखिल भारतीय फ्रेमवर्क है एवं यह ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए है। उन्होंने बताया कि गुजरात में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों को मिलाकर स्थापित किए गए वाई-फाई एक्सेस प्वाइट्ंस की कुल संख्या 1981 है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment