जिस दोस्त ने रहने को जगह दी, उसी की पत्नी से बन गए संबंध...! फिर एक दिन...!
बेंगलूरु। दोस्त को घर में जगह देना और जीविकोपार्जन के लिए ऑटोरिक्शा चलाने का मौका देना एक ऑटोचालक को भारी पड़ गया। दोस्त ने उसकी पत्नी से संबंध बना लिए और फिर रास्ते से हटाने के लिए कथित रूप से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने बताया कि श्रीनगर में अर्कावती रिवर रोड निवासी कार्तिक (25) की उसके दोस्त आरोपी संजू ने हत्या कर दी। आरोपी संजू के बेरोजगार होने के कारण कार्तिक ने उसे अपने घर में जगह दी थी और चलाने के लिए ऑटोरिक्शा दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी संजू दिन में ऑटो चलाता था जबकि कार्तिक रात में ऑटो चलाता था। इस दौरान आरोपी संजू ने उसकी पत्नी से अनैतिक संबंध बना लिए।
पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने बताया कि कार्तिक को शीघ्र ही इस बात का एहसास होने लगा कि सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन इसके पहले कि वह कुछ कर पाता, आरोपी संजू ने अपने रिश्तेदार आरोपी सुब्रमण्या की सहायता से उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई को आरोपी संजू कार्तिक को चन्नपटना ले गया जहां उसे लोहे की छड़ से मारा, उस पर चाकू से हमला किया और उसके सिर पर पत्थर से वार किया।
पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने बताया कि तीन दिन के बाद मृतक की पत्नी आरोपी रंजीता केजी नगर थाने पहुंची और पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने कार्तिक की तलाश शुरू की और इस दौरान उसकी बहन ने पुलिस को आरोपी रंजीता व आरोपी संजू के अवैध संबंधों के बारे में बताया। पुलिस ने जब आरोपी रंजीता से संपर्क करने की कोशिश की तो वह संपर्क में नहीं आई। हालांकि पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी संजू ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment