पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त, 9.75 करोड़ किसानों को मिला फायदा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा की। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19,508 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित कर लाभार्थी किसानों से बातचीत की।
पीएम मोदी ने नेशनल केसर मिशन के तहत स्थापित किए गए केसर पार्क के लाभार्थियों से बात की। पीएम मोदी ने किसान अब्दुल से पूछा कि इससे उनकी आमदनी कितनी बढ़ गई है। इस पर अब्दुल ने बताया कि केसर पार्क के चलते केसर की खेती से होने वाली आय दोगुनी हो गई है। अब्दुल ने बताया कि केसर पार्क बनने से कश्मीरी केसर को नई पहचान मिली है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment