अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोली मारी... आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कथित अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया। सेक्टर-24 पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के प्रयास के आरोपी को बुधवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन महिला की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाले कैब चालक आरोपी उपेंद्र निवासी जनपद सिवान (बिहार) ने अपनी 44 वर्षीय पत्नी को मंगलवार रात को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। अपर उपायुक्त ने बताया कि महिला के सिर में गोली लगी है। file photo


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment